लेखनी प्रतियोगिता -09-Feb-2022
चॉकलेट जैसे मीठे हो तुम
----------------------------------
चॉकलेट जैसे मीठे हो तुम,
मेरे लिए कितने अनोखे हो तुम।
हमारे रिश्ते में तेरे मुस्कुराहट की मिठास,
दिल दीवाना तेरे संग देता मीठा एहसास।
चॉकलेट के तरह मेरा साथ निभाना,
मेरा दिल तो हो गया है तेरा दीवाना।
चॉकलेट भी लगती कितनी प्यारी,
जो तुम कभी कह दो तुम हो हमारी।
जोड़ लो मुझसे अपने मुहब्बत का रिश्ता,
खुल जाए तेरे संग जीने का रास्ता।
चॉकलेट वाली जीवन में भर जाएगी मिठास,
जब तुम हो जाओगे हमेशा के लिए खास।
Punam verma
10-Feb-2022 07:43 PM
Very nice
Reply
Sudhanshu pabdey
10-Feb-2022 11:40 AM
Very nice
Reply
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
09-Feb-2022 04:45 PM
Nice
Reply